जानिये.. भारत की डिजिटल करेंसी (CBDC)कितना अलग होगी, क्रिप्टोकरेन्सी से।

 दुनियाभर में क्रिप्टोकरेन्सी में निवेश करने वालों की संख्या के लिहाज से भारतीय पहले नम्बर पर हैं। अब भारत सरकार भी RBI के द्वारा डिजिटल मुद्रा CBDC(सेण्ट्रल बैंक डिजिटल करेन्सी) लांच करने जा रही है। 

India's Digital Currency


लेकिन CBDC, क्रिप्टोकरेन्सी से बिल्कुल ही अलग होगी। CBDC को भारत सरकार का लीगल टेण्डर प्राप्त होगा , इसे डिजिटल वॉलेट में रख सकेंगे, पर जरूरत पड़ने पर फिजिकल करेंसी के रूप में कैश करा सकेंगे, ऑनलाइन ख़रीददारी के भुगतान के रूप में भी इस्तेमाल कर सकेंगें। जबकि क्रिप्टोकरेन्सी को ऐसा दर्जा अभी किसी देश से प्राप्त नहीं है। भारत में क्रिप्टोकरेन्सी से अर्जित लाभ पर 30 प्रतिशत का टैक्स देना होगा ,पर इसका मतलब यह नहीं कि भारत सरकार इसे वैधता प्रदान कर रही है। ,जबकि CBDT पर टैक्स जैसा कोई प्रावधान नहीं है। 

    Cryptocurrency को लेकर भारत की चिंताएं इसके हवाला व आतंकवाद जैसी घटनाओं में दुरुपयोग को लेकर हैं।

.......अगर जानकारी पसन्द आयी हो तो प्लीज Like, Comments, Subscribe & Share कीजिए।

Post a Comment

7 Comments

  1. महत्वपूर्ण जानकारी के लिए धन्यवाद।

    ReplyDelete
  2. यूं ही नवीनतम जानकारी अपडेट करते रहें।

    ReplyDelete
  3. हमारी खुद की डिजिटल करेंसी ।

    ReplyDelete
  4. नयी सोंच-नयी उम्मीद।

    ReplyDelete